पहली बार मंत्री बने कमलेश पासवान को विरासत में मिली राजनीति

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: नौ जून (ए) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार में पहली बार राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले गोरखपुर जिले के बांसगांव संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चौथी बार सांसद चुने गये कमलेश पासवान को राजनीति विरासत में मिली है।

अनुसूचित जाति (‍दलित) वर्ग के पासी समाज से आने वाले 47 वर्षीय कमलेश पासवान वर्ष 2002 में सबसे पहले गोरखपुर जिले के मानीराम (परिसीमन के बाद नाम बदला) क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्‍य चुने गये। इसके बाद वह 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बांसगांव क्षेत्र से सदस्‍य चुने गये।