पात्रा की भगवान जगन्नाथ संबंधी टिप्पणी से लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची : तृणमूल सांसद सागरिका

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 मई (ए) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सागरिका घोष ने बुधवार को कहा कि पुरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ संबंधी टिप्पणी से लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र के सत्तारूढ़ दल पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पात्रा ने सोमवार को कहा था कि ओडिशा के परम पूज्य देवता ‘‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं।’’ पात्रा ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं।