बागपत, 28 मई(ए) । यूपी के बागपत जिले में एक ईंट भट्ठे में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी।
पुलिस प्रवक्ता मनोज सिंह के अनुसार दिल्ली सहारनपुर हाईवे से बिहारीपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर नीरज कुमार का एक ईंट भट्ठा है। उन्होंने कहा कि इस ईंट भट्ठे के बराबर में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में शुक्रवार को काम करने वाले मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते इस कुंड में नहाने के लिए कूद पड़े ओैर पानी में डूब गए।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाद में तीनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया और परिजन बच्चों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृत बच्चों में अनिस (9) , सावन (15) , मनु (14) शामिल हैं । बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।