पार्टी में किसी के साथ मतभेद नहीं : डी.के. शिवकुमार

राष्ट्रीय
Spread the love

बेलगावी: 20 जनवरी (ए)कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि पार्टी में उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने साथ ही मीडिया से अपील की कि वह उन्हें किसी विवाद में न घसीटे।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि उनकी एकमात्र जिम्मेदारी पार्टी और सरकार को बचाना है।उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘मेरी एकमात्र जिम्मेदारी पार्टी को बचाना और सरकार को स्थिर रखना है। इसके अलावा मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। मेरा किसी से कोई मतभेद नहीं है। कृपया मेरा नाम हर चीज में अनावश्यक रूप से न घसीटें।’’

शिवकुमार का यह बयान मंत्रियों और विधायकों के एक वर्ग की मांग के बीच आया है जो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष चाहते हैं।

कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली ने हाल में टिप्पणी की थी कि मंत्री पार्टी पदाधिकारी के अहम पद के साथ न्याय नहीं कर सकते।

शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा करने का अपना कर्तव्य पूरी लगन से निभा रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पार्टी, आलाकमान और मेरे बीच का मामला है। पार्टी में असंतोष की खबरें देकर पार्टी के भीतर फर्जी विवाद न खड़ा करें।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी में कोई आंतरिक मतभेद नहीं है, उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में कोई दरार नहीं है। पार्टी में मेरा किसी से व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। मैं कांग्रेस की कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष हूं और पार्टी में सभी के साथ समान व्यवहार करता हूं। सभी को साथ लेकर चलना मेरा कर्तव्य है।