पीछे ले जाने वाली है नयी शिक्षा नीति : खडगे राष्ट्रीय September 16, 2020September 16, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 16 सितंबर (एएनएस ) वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) भविष्य के बदले ‘पीछे ले जाने’ वाला दस्तावेज है तथा शिक्षा संविधान के सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए।