जौनपुर,19 अक्टूबर (ए)। बुधवार की शाम आये पीसीएस परीक्षा परिणाम में यूपी के जौनपुर जिले के कई होनहारों ने परचम लहराया है , जिसमे नगर के हुसेनाबाद खरका कालोनी का निवासी निशांत उपाध्याय ने चौथा स्थान हासिल किया है । निशांत के पिता आँख के डॉक्टर है वे कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट के पास क्लिनिक खोल रखा है।
निशांत ने बातचीत में बताया कि उसने कक्षा 2 से लेकर इंटर तक की पढ़ाई नगर डॉ अख्तर हसन रिजवी कालेज से किया है उसके बाद एनआईटी दुर्गापुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है । उसके बाद दिल्ली में रहकर तैयारी किया है।
यह खबर मिलते ही निशांत के परिवार समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
