पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 13 नए मामले राष्ट्रीय November 16, 2020November 16, 2020Asia News ServiceSpread the loveपुडुचेरी, 16 नवंबर (ए) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हाल के महीनों में पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं।