पुडुचेरी में कोरोना वारयरस के 54 नये मामले राष्ट्रीय November 20, 2020November 20, 2020Asia News ServiceSpread the loveपुडुचेरी, 20 नवंबर (ए) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये हैं । हालांकि पिछले 24 घंटे में संघ शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है । स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी ।