पुणे, 29 अक्टूबर (ए) पुणे के दक्कन जिमखाना क्षेत्र में आर्थिक समस्याओं से परेशान होकर 54 वर्षीय एक व्यवसायी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक फार्मास्युटिकल फर्म चलाने वाले जयंत राजपूत का शव बुधवार की शाम लॉ कॉलेज रोड स्थित उनके कार्यालय के अंदर फंदे से लटका पाया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक, वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
राजपूत की पत्नी शहर की कांग्रेस की नेता और पूर्व पार्षद है।
दक्कन जिमखाना पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राम राजमणि ने कहा, ‘‘वह आमतौर पर शाम छह बजे तक घर लौट आते थे। कल सुबह जब वह रात नौ बजे तक नहीं लौटे तब उनके बेटे ने उन्हें फोन किया । कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके बाद वह अपने पिता के कार्यालय गया।’’
कार्यालय का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।
निरीक्षक ने कहा कि राजपूत के बेटे ने जब धक्का मारकर दरवाजा खोला तो अपने पिता को पंखे से लटका पाया।
सुसाइड नोट से यह पता चला है कि राजपूत ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जान दी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने नोट में कुछ लोगों का नाम भी लिखा है। हम आगे की जांच कर रहे हैं।’’