पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन जात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में धमाका, 15 झुलसे

राष्ट्रीय
Spread the love

पुरी: 30 मई (ए)ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से पंद्रह लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे।