पुलिस कर्मी की सरकारी रिवॉल्वर गुम, जांच शुरू

राष्ट्रीय
Spread the love

नागपुर, 23 अक्टूबर (ए) नागपुर में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की सरकारी रिवॉल्वर उस समय गुम हो गयी जब उन्होंने उसे गलती से अपनी गाड़ी की छत पर रख दिया और कई किलोमीटर तक वाहन चलाते रहे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि कपिल नगर थाने में तैनात वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कोली ने रविवार दोपहर में अपनी निजी कार से कुछ सामान निकालने के दौरान रिवॉल्वर को उसकी छत पर रख दिया। इसके बाद कोली भूल गये कि रिवॉल्वर उन्होंने कार की छत पर रख दी है और जब उन्हें इसका एहसास हुआ तब तक वह इस कार से कई किलोमीटर का सफर कर चुके थे।.अधिकारी ने बताया कि गहन तलाशी के बावजूद रिवॉल्वर नहीं मिली। उन्होंने बताया कि कोली ने पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और बेलतरोडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।अधिकारी ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों की जांच कर रही है ताकि रिवॉल्वर का पता लगाया जा सके।