पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हूं लेकिन अनुमति नहीं दे रहा प्रशासन: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र): चार दिसंबर (ए) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर रोके जाने के बाद कहा कि वह पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसकी भी अनुमति नहीं दी जा रही है।राहुल और प्रियंका गांधी का काफिला जब दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ा, तो उन्हें गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बैरिकेडिंग कर रखी थी और रास्ते में पुलिस की भारी तैनाती थी। राहुल गांधी ने अपनी टीम के साथ पुलिस से आग्रह किया कि वे उन्हें संभल जाने की अनुमति दें और वे पुलिस की गाड़ी में बैठकर भी वहां जाना चाहते थे। राहुल गांधी ने कहा, “यदि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए, तो मैं पुलिस की गाड़ी में बैठकर चलने को तैयार हूं।” हालांकि, प्रशासन ने इस पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया और राहुल के काफिले को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ काफिले में कांग्रेस के अन्य नेता भी थे, जिनमें केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद शामिल थे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन के इस कदम की कड़ी आलोचना की और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।