भोपाल, पांच जनवरी (ए)।मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है। इस दौरान 68 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने चार स्पा सेंटरों से बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि
10 टीमों का गठन कर यह कार्रवाई की गई जिसमें 150 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी के नेतृत्व में यह छापेमारी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चली। चिन्हित 15 स्पा सेंटरों में से बाग सेवनिया के ग्रीन वैली, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के नक्षत्र, एमपी नगर के मीकाशो और नेहरू नगर स्थित वैलनेस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित पाई गईं। पुलिस की दबिश के दौरान ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 18 युवक और 22 युवतियां, नक्षत्र स्पा सेंटर से चार युवक-चार युवतियां और वैलनेस स्पा सेंटर से छह युवक-छह युवतियां हिरासत में ली गईं। कुल मिलाकर चार स्पा सेंटर से 35 युवतियां और 33 युवक पकड़े गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर ग्राहक को मोबाइल पर युवतियों की तस्वीरें भेजते थे। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर ग्राहक सेंटर पहुंचते थे। पुलिस को शक है कि इन स्पा सेंटरों में बाहरी राज्यों से लड़कियों को बुलाया जाता था। वहीं हिरासत में ली गई युवतियों में कई छात्राएं भी हो सकती हैं।