नोएडा: 14 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अब तक 300 से अधिक होटलों की जांच की है, जिनमें से 50 से अधिक होटल सराय अधिनियम में पंजीकृत नहीं मिले हैं। इन होटलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस उपायुक्त-जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त के आदेश पर होटलों की जांच की जा रही है।