आगरा,23 अक्टूबर एएनएस। यूपी के आगरा शहर के एत्माद्दौला पुलिस स्टेशन इलाके में कल देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोकने की जब कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया है ।उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछतांछ की जा रही है।
