बठिंडा, 27 दिसंबर (ए) बठिंडा में शुक्रवार को एक निजी बस पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होकर कुछ फीट नीचे नाले में गिर गयी जिसके चलते आठ लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे और यह जीवन सिंहवाला गांव के पास लासारा नाले में गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से भटिंडा जा रही थी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की।उन्होंने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मौसम खराब है।डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे, एसएस पी बठिंडा अमनीत कौंडल समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और उनकी देखरेख में राहत और बचाव कार्य चलाया गया। जहां कुछ घायलों को तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को बठिंडा भेज दिया गया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। वहीं डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने इस हादसे पर दुख जताया और हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।