पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जनता से कहा, न भरे बिजली का बिल

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल,26 अगस्त एएनएस ।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश में बिजली के बिल अब जनता नहीं भरेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि जिस तरह बिजली के भारी भरकम बिल थमाए जा रहे है अब उन्हें भरने की जनता की हैसियत नहीं बची है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार या तो बिजली का बिल कम करे, माफ करे या फिर कमलनाथ सरकार की तरह 200 तक करे। जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार से कहा कि अब जनता बिजली के बिल नहीं भरेगी अगर विद्युत मंडल द्वारा कनेक्शन काटे जाते है तो कांग्रेस पार्टी जाकर उन कनेक्शनों को जोड़ेगी फिर चाहे उन पर प्रकरण ही दर्ज क्यों न किया जाए।