Site icon Asian News Service

पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया और तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव भाजपा में हुए शामिल

Spread the love

नयी दिल्ली: 24 मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भदौरिया के साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव ने भी केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

होमदेशपूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया और तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव भाजपा में हुए शामिल

देश

पूर्व वायुसेना प्रमुख भदौरिया और तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव भाजपा में हुए शामिल

भाषा

24 March, 2024 02:03 pm IST

इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

Text Size: A-A+

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भदौरिया के साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद वरप्रसाद राव ने भी केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Powered Byblob:https://hindi.theprint.in/dc06f6b1-efea-4e5e-bbc7-84da5966d8cdPauseUnmute

Loaded: 5.50%Fullscreen

भदौरिया भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख थे। तत्कालीन एयर चीफ मार्शल भदौरिया को जून 1980 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था और वह कई पदों पर रहे।

भदौरिया की गिनती वायु सेना के उन चुनिंदा पायलटों में होती है जिन्होंने राफेल विमान उड़ाया है। भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच गरुड़ अभ्यास के दौरान भदौरिया ने राफेल विमान उड़ाया था।

भाजपा में शामिल होने के बाद भदौरिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अद्भुत नेतृत्व’ और ‘अद्वितीय दूरदर्शिता’ से प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प लिया है और इस दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा कदम भी उठा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले भदौरिया ने कहा कि उनकी नई पारी ने उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का मौका दिया है। 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने अपनी सेवा के अंतिम आठ से 10 वर्षों को ‘‘सुनहरा दौर’’ करार दिया, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की और मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में उठाए गए कदमों से देश को मजबूत बनकर उभरने में मदद मिलेगी।

राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति से 16 वीं लोकसभा का चुनाव जीता था। वह तमिलनाडु कैडर के 1983 बैच के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी थे। सिविल सेवाओं में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने तमिलनाडु सरकार, चेन्नई के प्रधान सचिव सहित कई शीर्ष पदों पर कार्य किया।

साल 2009 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। पूर्व आईएएस अधिकारी राव ने कहा कि उन्होंने मोदी को सर्वाधिक सक्रिय नेता के रूप में देखा है। उन्होंने विकास कार्यों के लिए उनकी सरकार की सराहना भी की।

ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए काम कर रहे हैं और कहा कि सरकारी सेवा में लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले दो लोगों ने देश में योगदान के लिए आज भाजपा को चुना।

उन्होंने कहा कि यह वही सरकार है जिसने पूर्व सैनिकों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया, अनुच्छेद 370 को खत्म किया और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती दी। तावड़े ने भारतीय वायु सेना में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान देंगे।भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने वायुसेना में करीब 40 साल बिताए और मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया।

Exit mobile version