पेंसिलवेनिया में बढ़त के साथ जो बाइडन की जीत तय अंतरराष्ट्रीय November 7, 2020November 7, 2020Asia News ServiceSpread the love वाशिंगटन,07नवम्बर (एएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लाख कोशिश करने बाद भी अमेरिका की जनता ने जो बाइडन को सत्ता सौंपने का फैसला सुना दिया है। पेंसिलवेनिया व जॉर्जिया के नतीजों ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत का 270 का आंकड़ा पक्का कर दिया है।