चित्रकूट,31जनवरी (ए )। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमपुरवा के पास शनिवार रात एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
भरतकूप थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने रविवार को बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमपुरवा गांव के पास शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कानपुर निवासी बलराम सिंह (30) की मौके पर मौत हो गयी और राज चतुर्वेदी, संजय शुक्ला व एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।उन्होंने बताया कि सभी कार सवार कानपुर से चित्रकूट कामदगिरि (कामतानाथ) भगवान के दर्शन करने आये थे, कानपुर लौटते समय यह हादसा हो गया। उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है