अयोध्या,29 दिसंबर (ए)। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले यूपी के डिप्टी सीएम ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।अयोध्या में चलाए जा रहे, स्वच्छता अभियान ‘जहां जन्में राम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम’ का नेतृत्व खुद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कर रहे हैं। ऐसे में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इससे पहले बीते दिन भी उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना श्रम दान दिया था।
