Site icon Asian News Service

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

Spread the love

भुवनेश्वर: नौ जनवरी (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई।

दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस-2025 का उद्घाटन करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां जनता मैदान पहुंचे।प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।

Exit mobile version