प्रधानमंत्री 11-12 मार्च को गुजरात दौरे पर राष्ट्रीय March 5, 2022March 5, 2022Asia News ServiceSpread the loveअहमदाबाद, पांच मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को गुजरात दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह गांवों, तालुका और जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की रैली को संबोधित करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।