नयी दिल्ली: चार अप्रैल (ए) दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके से प्रिंस तेवतिया गिरोह के चार कथित शूटर को गिरफ्तार किया है जिससे गिरोहों के बीच होने वाली लड़ाई (गैंगवार) की आशंका टल गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राकेश उर्फ राका (30), हनी रावत उर्फ बड़ी (28), रिशु प्रसाद उर्फ मोनू (25) और दिलशाद उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई है। ये सभी हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और हथियार तस्करी के कई मामलों में शामिल रहे हैं।पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, तीन पिस्तौल, आठ गोली और एक कार बरामद की है।पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), दक्षिण अंकित चौहान ने कहा, ‘मैगजीन के साथ तीन पिस्तौल, एक तमंचा, आठ गोली और आने-जाने के लिए इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है।’
उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।