नयी दिल्ली: 16 दिसंबर (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की।
पियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और ‘केंद्र सरकार अपना इकबाल दिखाओ, बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय दिलाओ’ के नारे लगाए।