प्रियंका ने राहुल से कहा: आपकी बहन होने पर गर्व है

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: पांच जून (ए) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के करीब 100 सीट जीतने के बाद बुधवार को अपने भाई राहुल गांधी के नाम एक संदेश में कहा कि उन्हें उनकी बहन होने पर गर्व है, क्योंकि वह विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े रहे और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहे।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के नाम पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा, ‘‘आप खड़े रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने आपके के लिए क्या कहा और क्या किया…आप कभी भी विपरीत परिस्थितियों से पीछे नहीं हटे, आपने विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा, भले ही उन्होंने आपके दृढ़ विश्वास पर कितना भी संदेह किया हो, आपने उनके द्वारा फैलाए गए झूठ के प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा।’’