प्रियंका, राहुल शनिवार को वायनाड में सभा को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय November 29, 2024November 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveवायनाड (केरल): 29 नवंबर (ए) वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।