फतेहपुर, 30 सितंबर (एएनएस )। यूपी के फतेहपुर जिले जिले में ललौली थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम सात साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बुधवार को बताया कि “मंगलवार की शाम चार-पांच बजे के करीब एक सात साल की बच्ची अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के किनारे अकेले खेल रही थी, तभी पड़ोसी गांव करैहा के मजरे कल्लू भगत का डेरा निवासी युवक अनिल निषाद (20) साइकिल से वहां आया। वह बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।” उन्होंने बताया कि “बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और भाग रहे आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।” एसएचओ तिवारी ने बताया कि “पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।”