Site icon Asian News Service

फांसी के फंदे पर अज्ञात युवक का शव लटका मिला

Spread the love

बांदा , 22 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के बांदा जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने केन नदी के किनारे जंगल में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका बरामद किया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार दोपहर चरवाहों की सूचना पर कंचन पुरवा के आगे केन नदी के किनारे के जंगल में बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका एक अज्ञात युवक का शव मिला है, उसकी उम्र लगभग 35 साल होगी।”

उन्होंने बताया, ‘‘कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आस-पास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश भी की गई है, लेकिन अभी पहचान नहीं हो पाई है।”

सिंह ने बताया, ‘‘प्रथमदृष्टया लगता है कि दूर-दराज के युवक ने जंगल में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने पर मौत के असली कारणों का पता चलेगा।”

Exit mobile version