फीरोजाबाद में हिन्दू चिकित्सक की शवयात्रा में शामिल हुये मुसलमान उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद September 17, 2020September 17, 2020Asia News ServiceSpread the loveफिरोजाबाद , 17 सितंबर (एएनएस )। यूपी के फिरोजाबाद जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुसलमानों ने इलाके के एक चिकित्सक की अर्थी को ना सिर्फ कांधा दिया, बल्कि शव यात्रा के दौरान ‘राम नाम सत्य’ और अन्य मंत्रोच्चार भी किया।