नयी दिल्ली: चार दिसंबर (ए) कांग्रेस नेता शशि थरूर अकसर अंग्रेजी भाषा की अपनी शब्दावली के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को उन्हें अपने घर पर एक बंदर के साथ कुछ ऐसा ‘‘असाधारण अनुभव’’ हुआ कि वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।
थरूर ने कहा कि बंदर उनकी ओर दौड़ा और उनसे लिपट गया।थरूर ने कहा कि बंदर उनकी ओर दौड़ा और उनसे लिपट गया।
कांग्रेस सांसद ने बंदर से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं और अपने अनुभवों का लिखित उल्लेख किया।
थरूर ने कहा, ‘‘आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, समाचारपत्र पढ़ रहा था, एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया। उसे मैंने दो केले दिए जो उसने खा लिए। उसने मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और झपकी ली।’’
थरूर ने कहा, ‘‘मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर दूर चला गया।’’
उनके द्वारा साझा की गईं तस्वीरें वायरल हो गईं।