बच्ची से बलात्कार-हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने वकीलों से कहा, आरोपी दंपति की पैरवी न करें राष्ट्रीय December 28, 2024December 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveठाणे: 28 दिसंबर (ए) ठाणे जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने अपने सदस्य वकीलों से 12 साल की एक बच्ची से बलात्कार-हत्या के मामले के आरोपी विशाल गवली और उसकी पत्नी साक्षी की पैरवी नहीं करने का आह्वान किया है।