नोएडा: 19 अप्रैल (ए)। फ़ोटो प्रतीक-) नोएडा पुलिस ने शनिवार को बताया कि कुत्ते को कार से बांधकर तीन किलोमीटर तक घसीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कुत्ते की मालकिन शोभा रानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना बुधवार को ग्रेटर नोएडा के नयी बस्ती इलाके में हुई। यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुई जब अपने मालिक के घर के बाहर बंधे कुत्ते ने कथित तौर पर एक पड़ोसी के बच्चे को चौंका दिया. कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया के अनुसार, गुस्से में आकर बच्चे के पिता ने कथित तौर पर कुत्ते को डंडों से पीटा और फिर स्पोर्ट्स सिटी इलाके के पास अपनी कार से घसीटते हुए ले गया. घायल पालतू जानवर को स्थानीय पशु अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है