Site icon Asian News Service

बच्चों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पर गोली चलाने के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार

Spread the love

मेरठ: 18 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मिनी टूरिस्ट बस पर कथित रूप से गोलियां चलाने के लिए पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सैनिक को गिरफ्तार किय। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 17 नवंबर (शनिवार) को रात करीब साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर पल्लवपुरम फेस-1 के सामने पल्हैडा पुल के ढलान पर सेवानिवृत्त फौजी नितिन सिरोही की कार सेवा प्रदाता कंपनी के एक प्रतिनिधि के वाहन से टकरा गई, जिसके बाद सिरोही ने उसकी जमकर पिटाई की।उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रही एक मिनी बस में सवार बच्चों ने बस रुकवाकर बीच-बचाव किया तो सिरोही भड़क गया।

अधिकारी ने बताया कि सिरोही ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बस पर कथित रूप से गोलियां चलाना शुरू कर दिया और इस दौरान नोएडा के एक कॉलेज के छात्र को गोली छूते हुए निकल गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version