नयी दिल्ली, 1 फरवरी (ए)। केंद्रीय बजट 2022-23 में गहरे महसागरीय मिशन को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए इस मद में 650 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। यह मिशन समुद्र में मौजूद विशाल सजीव और निर्जिव संसाधानों की खोज पर केंद्रित है। पिछले साल के संशोधित अनुमान में इस मद में केवल 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
