लखनऊ,18 सितंबर (एएनएस )। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उनसे प्रदेश में बढ़ती अराजकता और समाजवादी नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों के खिलाफ रोष जाहिर करते हुये तत्काल उन पर नियंत्रण किए जाने की मांग की है।