बलिया-लखनऊ,15 अक्टूबर एएनएस। यूपी के बलिया जिले में गुरुवार को कोटे की दुकान के चयन को लेकर हो रही खुली बैठक के दौरान पुलिस के सामने ही भाजपा नेता ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गईं। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई।
लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और लाठी डंडा लेकर हमलावर पक्ष के लोगों से भिड़ गए। मारपीट में भी कई लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम, सीओ समेत मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हत्यारोपित भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है।
