बसपा नेता की हत्या पीछे नहीं है कोई राजनीतिक कारण: पुलिस

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई: छह जुलाई (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की एक समूह द्वारा की गई हत्या कोई राजनीतिक प्रकृति की नहीं थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही हैचेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि मामले के आठ संदिग्धों को शुक्रवार को वारदात के तीन घंटे के भीतर ही पकड़ लिया गया।उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग के नेतृत्व में 10 टीम गठित की गई हैं।

हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विशेष टीम इसकी जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण नही है।’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अधिकतर लोगों के खिलाफ कुछ न कुछ मामले लंबित हैं।

उन्होंने संकेत दिया कि आर्मस्ट्रांग का अंतिम संस्कार रविवार को किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।