लखनऊ,सात दिसंबर (ए) बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी तथा दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया।
बसपा के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई व पूर्व सांसद कुशल तिवारी व इनके रिश्तेदार गणेश शंकर पांडेय को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है।
मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरे आयी थी कि विनय शंकर तिवारी ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह बसपा से अलग होकर सपा में शामिल हो सकते हैं।
पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है।