Site icon Asian News Service

बस और टैंकर की टक्कर में तीन व्यक्तियों की मौत, 12 अन्य घायल

Spread the love

पालनपुर (गुजरात): एक जनवरी (ए) गुजरात के बनासकांठा जिले में एक बस और टैंकर की टक्कर में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

प्रभारी पुलिस निरीक्षक एच. एम. पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सुईगाम तालुका के सोनेथ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। उन्होंने बताया कि बस राजस्थान से गुजरात के राजकोट जा रही थी, तभी उसकी टक्कर एक टैंकर से हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि लग्जरी बस पलट गई. 108 एम्बुलेंस सेवा सहित आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को इलाज के लिए भाचर, थराद और आसपास के इलाकों के सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया।उन्होंने कहा, ‘‘तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।’’ पटेल ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन व्यक्ति 30 से 45 वर्ष की आयु के पुरुष थे और राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले थे। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुइगाम सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया।

Exit mobile version