बस खड्ड में गिरी, 12 यात्री घायल उत्तर प्रदेश बहराइच July 29, 2020July 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveबहराइच (उप्र), 29 जुलाई (एएनएस ) गोंडा-बहराइच मार्ग पर बुधवार को यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर जाने से 12 यात्री घायल हो गये।