Site icon Asian News Service

बहुजन समाज के साथ आने से हमारे संघर्ष में नया उत्साह आ गया है : अखिलेश यादव

Spread the love

लखनऊ: 12 मई (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौथे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व रविवार को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता पर ज़ोर दिया और कहा कि बहुजन समाज के लोगों के साथ आ जाने से सामाजिक न्याय के संघर्ष में नया उत्साह आ गया है।

सपा प्रमुख ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा ‘‘हमारी सीधी अपील के बाद जिस तरह से बहुजन समाज के लोग समर्थन देने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं उससे भाजपा के ख़िलाफ़ हमारी ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने की लड़ाई को नई ताक़त मिली है।’’यादव ने कहा ,‘‘ पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सपा की ‘बाबासाहेब वाहिनी’ से लोग संपर्क करके अपना सहयोग दे रहे हैं। बहुजन समाज के लोगों के साथ आ जाने से सामाजिक न्याय के हमारे संघर्ष में नया उत्साह आ गया है।’’उन्होंने कहा ‘‘ऐसा लग रहा है कि हमारी ताक़त कई गुनी बढ़ गयी है। हम फिर से दोहरा रहे हैं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है। जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।’’उन्होंने कहा ‘‘ऐसा लग रहा है कि हमारी ताक़त कई गुनी बढ़ गयी है। हम फिर से दोहरा रहे हैं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है। जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।’’सपा प्रमुख ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा ‘‘लोकसभा चुनाव के अगले चारों चरणों में सब एकजुट होकर ख़ुद भी और दूसरों को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सपा, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट डालने का संकल्प लें। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।’’

Exit mobile version