बांदा में कारों की टक्कर में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत उत्तर प्रदेश बांदा November 29, 2020November 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveबांदा (उप्र), 29 नवम्बर (ए) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड पर रविवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता की मौत हो गयी जबकि सहायक रजिस्ट्रार गंभीर रूप से घायल हो गये।