बांध का एक हिस्सा टूटा, दो अधिकारी निलंबित कोरबा छत्तीसगढ़ September 25, 2020September 25, 2020Asia News ServiceSpread the loveकोरबा, 25 सितंबर (एएनएस )। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मिट्टी से बने बांध का एक हिस्सा टूट गया है। इस घटना के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जिले के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।