Site icon Asian News Service

बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पटरियों की मरम्मत की गई : रेल मंत्री वैष्णव

Balasore: Restoration work underway at the site of Friday's triple train accident near Bahanaga Bazar railway station, in Balasore district, Sunday, June 4, 2023. At least 288 people were killed and over 1000 others suffered injuries in the accident, according to officials. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI06_04_2023_000209A)

Spread the love

बालासोर (ओडिशा), चार जून (ए) सरकार ने रविवार को कहा कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर अप और डाउन दोनों रेल पटरियों की मरम्मत कर दी गई है।.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि अप-लाइन को जोड़ने वाली पटरी को बहाल कर दिया गया है।.

इससे पहले रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि हावड़ा को जोड़ने वाली डाउन लाइन को बहाल कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि अब कम से कम दो लाइन को ट्रेन के आवागमन के लिये दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन बालासोर दुर्घटनास्थल पर लूप लाइन सहित सभी पटरियों को ठीक करने के लिए और समय लगेगा।

हालांकि, जब तक ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक उन दो लाइन पर केवल डीजल इंजन चलाए जा सकते हैं, जिनकी मरम्मत की जा चुकी है।

अधिकारियों ने कहा कि ओवरहेड बिजली लाइन की मरम्मत हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन बहाल हो सकता है। उन्होंने संकेत दिया कि इसमें और तीन दिन लगेंगे।

बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और घायलों की संख्या 1175 है। देश में पिछले करीब तीन दशकों में यह सबसे भयावह रेल हादसा है।

हादसे में, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं।

Exit mobile version