Site icon Asian News Service

बिजनौर में वृद्धा और नौकर की हत्या

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बिजनौर(उप्र), नौ मार्च (ए), बिजनौर जिले के एक गांव मे मंगलवार देर रात एक वृद्ध महिला और उसके 75 वर्षीय नौकर की हत्या कर दी गयी। दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि हल्दौर थाना के अंतर्गत बिलाई गांव में चन्द्रकला(65) और उसके नौकर अमर सिंह के शव मंगलवार देर रात घर के बरामदे में चारपाइयो पर पड़े मिले।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि गला दबाकर हत्या की गयी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक चन्द्रकला के पति कल्याण सिंह की मौत 14 वर्ष पहले हो गई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी।गांव का ही अमर सिंह लगभग 35-40 साल से नौकर के तौर पर उनके घर पर रहता था।

ग्रामीणों के मुताबिक चन्द्रकला के हिस्से में करीब आठ बीघा जमीन है।

सिंह ने बताया कि चन्द्रकला की बहन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बहन की जमीन पर जेठ के बेटों मनोज और लवकुश की नजर थी। उन्होंने दोनों पर हत्या करने की आशंका जताई है।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version