दुमका: 22 जून (ए) झारखंड के दुमका जिले में शनिवार सुबह उच्च वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने से एक बस में आग लग गई, जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दिग्घी पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीअमदा गांव में हुई। बस के 11,000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से उसमें आग लग गई।दिग्घी पुलिस थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, ‘‘चालक और सह चालक अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गए और जिससे उन्हें चोटें आईं। दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बस में इन दोनों के अलावा कोई और नहीं था। यह बस विवाह समारोह के लिए बुक थी और कार्यक्रम स्थल जा रही थी।
एक ग्रामीण ने बताया कि तार महज आठ फुट की ऊंचाई पर था।
उन्होंने कहा,‘‘हमने बिजली विभाग से तार को और ऊंचाई पर लगाने का कई बार अनुरोध किया था। अगर बस में यात्री होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।’’