सरायकेला (झारखंड): 11 जुलाई (ए) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में हुई। एक खेत में मवेशी चराने गए लोग तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे जिस पर बिजली गिर गई।