भिंड, 29 सितंबर (ए) मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बृहस्पतिवार को यहां बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।.
ईओडब्ल्यू के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता अरुण सैनी ने कामाख्या मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रबंधक से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की अन्यथा उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करने की धमकी दी।