वाराणसी, 07 दिसम्बर एएनएस। यूपी के वाराणसी में उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य और प्रोटोकॉल राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सोमवार को इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास करने बिना हेलमेट लगाये स्कूटी खुद चलाकर पहुंचे जो चर्चा का बिषय बन गया है। बिना हेलमेट ही मंत्री को स्कूटी से कार्यक्रम स्थल पर देख लोग चकित रह गए। गौरतलब है कि नीलकंठ तिवारी वाराणसी के ही शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। आज वह दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के घसियारी टोला में इंटरलाकिंग का शिलान्यास करने पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि हेलमेट को लेकर लगातार पुलिस और यातायात विभाग अभियान चला रहा है। लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए जुर्माने की राशि भी बढ़ाई गई है। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए वाराणसी के चौराहों पर लगातार ध्वनि विस्तारकों से संदेश भी प्रसारित किये जा रहे हैं। इसके बावजूद यूपी सरकार के मंत्री द्वारा नियम की अनदेखी किया जाना कितना उचित है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जागरुकता अभियान के बाद भी मंत्री का बिना हेलमेट लगाए ही स्कूटी चलाना चर्चा का विषय बना रहा। मंत्री के बगल में बाइक से चल रहे लोगों के सिर पर भी हेलमेट नहीं दिखा। लोग इस बात की चर्चा भी करते रहे कि बिना हेलमेट ही कई चौराहों और पुलिस पिकेट पार करने के बाद भी मंत्री को किसी ने रोका क्यों नहीं? कुछ लोगों में इस बात की चर्चा रही कि शायद फोटो खींचकर चालान कर दिया गया हो और कुछ दिन बाद घर पहुंचे। इन सभी चर्चाओं के बीच सवाल यही है कि नियम कानून बनाने वाले लोग ही अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम लोगों से कैसे उम्मीद की जा सकती है।